
आपके आस-पास के लोगों को आपका प्रवर्तन एक कट्टर धर्म-प्रचारक के सामान लग रहा होगा सय्यम रखते हुए दूसरों के नज़रियों और बर्तावों को स्वीकारिये द्दोस्रों की गलतियों पर क्रोध न कीजिये किसी भी हाल में अत्यधिक उत्तेजना आपके लिए हानिकारक होगी आपको स्वयं प्रेम और प्रशंसा की आवश्यकता है दैनिक जीवन के तनावों को पीछे छोडिये विश्राम आपके पुनः स्फूर्ति प्रदान करेगा
Second Decanate May 1st to May 10 असंतुष्टआज आपको ऐसा लगेगा की सारी दुनिया सिर्फ आपके इर्द गिर्द ही घूम रही हैं लेकिन अगर आपके आस पास के लोगों को ऐसा न लगे तो इसके फलस्वरूप हुई निराशा से चकित न होइए अपनी उम्मीदों को कम करें तथा दूसरों की ज़रूरतों की ओर ध्यान दें नही तो इस खुदगर्जी के परिणामस्वरूप आप न केवल दुश्मन मोल लेंगे अपितु अपने मित्रों और पारिवारिक द्वारा भी नज़रंदाज़ किये जायेंगे खुदगर्जी हमेशा अपने साथ मुश्किलें हीं लाती हैं
Third Decanate May 11 to May 20 व्यसनआज आप अपने कार्यस्थल में घमंडी और मतलबी होंगे इस कारण से आपके सहयोगी एवं वरिष्ट आपको अतृप्त और धृष्ट समझेंगे सही संतुलन बनाये रखिये और अपनी मांगो के बारे में सोचिये अपने ऊपर की गयी आलोचनों को निजी तौर पर न लें अपने दोस्तों की तुलना में, आप अत्यंत रूढ़िवादी है और अनावश्यक बातों पर आपका ध्यान बहुत अधिक है इस कारण आप लोकप्रिय नहीं हैं अपितु , आप संय्यम से काम लीजिए तथा छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से मत लीजिए